हत्या कर हाथ-पैर बांध शव को बोरे में डाल नाले में फेंक दिया था
दो वर्ष पूर्व सोनिया और जयराम ने किया था प्रेम विवाह
Jamshedpur News :
शंकोसाई रोड नंबर-5 में रहनेवाली सोनिया सिंह सरदार की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति जयराम मुर्मू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी जयराम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार जयराम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दावली, हत्या के दौरान जयराम मुर्मू द्वारा पहना गया कपड़ा, नारियल की रस्सी, साइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि जयराम को शक था कि सोनिया का किसी युवक से प्रेम संबंध है. उसका शक तब और गहरा गया, जब सोनिया ज्यादा समय फोन में व्यस्त रहने लगी. 13 जुलाई की रात दोनों में विवाद हुआ था. इसके बाद जयराम मुर्मू पत्नी सोनिया को बहला-फुसला कर खिकड़ीघुट्टू स्थित एक अर्धनिर्मित घर में उसकी सहेली के साथ ले गया. वहां उसने अपने घर की बनी रोटी उसे खिलाया. खाना खाने के बाद सोनिया व उसकी सहेली सो गयी. जिसके बाद जयराम ने पहले ब्लेड से सोनिया का गला रेता, फिर लोहे की दावली से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार जयराम मूर्मू ने दो वर्ष पूर्व सोनिया सिंह सरदार से प्रेम विवाह किया था. इस मामले में मृतका की बहन सोमनी सिंह सरदार के बयान पर एमजीएम थाना में बालीगुमा निवासी जयराम मुर्मू के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि सोमवार की सुबह एमजीएम थाना अंतर्गत तुड़ियाबेड़ा स्थित डिमना नाले में एक युवती का शव मिला था. शव प्लास्टिक के बोरे में बंद था. युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे और गला रेता हुआ था. मृतका की पहचान शंकोसाई रोड नंबर 5 निवासी 19 वर्षीय सोनिया सिंह सरदार के रूप में हुई थी. मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि सोनिया रविवार रात करीब नौ बजे अपनी एक सहेली के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन फिर लौटकर नहीं आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है