जन कल्याण संघर्ष समिति बागुनहातु ने दिया अल्टीमेटम, ज्ञापन सौंपकर बतायी बुनियादी समस्याएं
Jamshedpur News :
बारीडीह स्थित बागुनहातु बस्ती के लोगों ने मंगलवार को जन कल्याण संघर्ष समिति के बैनर तले टीएसडीपीएल और टाटा टिमकेन सहित आसपास की अन्य कंपनियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया. जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष मछिंदर निषाद के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में कंपनी से स्थानीय युवाओं को रोजगार, क्षेत्र में साफ-सफाई, बिजली-पानी की बहाली और अन्य जन सुविधाओं की मांग की. समिति ने दो टूक कहा कि क्षेत्र की अनदेखी अब सहन नहीं की जायेगी. इसके बाद स्थानीय निवासियों ने कंपनी प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपते हुए बस्ती की लगातार हो रही उपेक्षा पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि जब कंपनियां आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्य कर रही हैं, तो बागुनहातु बस्ती को इन योजनाओं से बाहर रखना अन्यायपूर्ण और दुखद है. समिति ने यह मांग रखी कि कंपनियां अपनी कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) नीति में पारदर्शिता बरतें और बस्ती को भी बुनियादी सुविधाओं से जोड़े. यदि 15 दिनों के भीतर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे, जिसमें स्थानीय जनता का व्यापक समर्थन रहेगा. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई, तो अगली बार कंपनी गेट को जाम किया जायेगा.प्रदर्शन में संरक्षक अनुभव कुमार, सलाहकार सूर्यनारायण यादव, टीएन कामत, सुरेंद्र मास्टर, कमल नामता, कंचन दत्ता, गामा गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद, रवि हो, बबन मजूमदार, सोमेन विश्वास, नागेश्वर राव, सुभाष चंद्र प्रमाणिक, चंदन मिश्रा समेत अन्य काफी लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है