Jamshedpur News :
टाटा पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा स्थानीय ठेकेदार दिलीप सिंह को टाटा पावर कंपनी में साफ-सफाई का काम दिया गया है, जिसका वर्क ऑर्डर भी टीपीएल के द्वारा दिलीप सिंह को दिया गया है. बावजूद इसके उनकी जेसीबी आदि को कंपनी गेट से साफ-सफाई के लिए घुसने नहीं दिया जा रहा है. इसकी जानकारी झामुमो नेता सह सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत को दी गयी, तो सामंत ने कंपनी गेट पर जाकर टाटा पावर प्रोजेक्ट के हेड से फोन से बात की.उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय का काम छीनकर दूसरे लोगों को दिया जायेगा, तो झामुमो मजदूर संघ एवं सामाजिक सेवा संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके विरोध में कंपनी गेट पर पूरजोर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान मुखिया शिवलाल लोहरा, झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार, पिंकी सिंह, सुलोचना लोहरा, जगन्नाथ मांझी, अनिल लोहार, दीपक कुमार, पूर्णिमा पाल, चंदन कुमार, शशि लोहरा, रंजीत चौरसिया, मनमोहन लोहरा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है