22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. मानगो : जलापूर्ति के पाइप में जोड़ा मोटर, तो होगा जब्त, कटेंगे अवैध कनेक्शन, लगेगा जुर्माना

मानगो में आठ टैंकरों से जलापूर्ति शुरू, नगर निगम ने जारी किया आदेश, सख्ती से पालन की चेतावनी

Jamshedpur news.

मानगो जलापूर्ति के पाइप में अवैध कनेक्शन और मोटर जुड़े होने के कारण कई इलाकों में घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे घरों के लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए मानगो नगर निगम अवैध कनेक्शन काटने और मोटर को जब्त करेगा. मानगो नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने जलापूर्ति के पाइप में मोटर जोड़कर पानी खींचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. ऐसे लोग जो जलापूर्ति के पाइप लाइन में अवैध तरीके से कनेक्शन लिये है और अवैध तरीके से मोटर लगाये हैं. उन्होंने वैध कनेक्शन लेने और मोटर हटाने को कहा है, अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर मोटर जब्त किया जायेगा और झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की सुंसगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है.

आठ टैंकर से प्रतिदिन हो रही जलापूर्ति

मानगो नगर निगम की ओर से प्रतिदिन आठ टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. निगम प्रतिदिन शंकोसाई रोड नंबर 5, सुकना पथ, जहेरा पथ, गंगा विहार कॉलोनी, शंकोसाई रोड नंबर 1, रामनगर, श्यामनगर, एकता नगर, लक्ष्मण नगर, उली रोड, गोकुल नगर, शांति नगर, रोड नंबर 7, बागनशाही इलाकों में आवश्यकतानुसार जलापूर्ति की जा रही है. इन इलाकों में पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं होने से स्थानीय लोगों को पेयजल का सामना करना पड़ता है. मानगो क्षेत्र में चार जलापूर्ति जोन हैं. प्रत्येक जोन में दो मोटर पंप (25एचपी) कार्यरत, एक स्टैंडबाय में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel