प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत मिलेगा 2.25 लाख रुपये का अनुदान
चलाया जाएगा जागरूकता अभियानवरीय संवाददाता, जमशेदपुर.
मानगो नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी 2.0) के अंतर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण हेतु आवेदन लिए जा रहे हैं. यह योजना उन लोगों के लिए है जिनका अपना पक्का मकान न तो मानगो नगर निगम क्षेत्र में है और न ही देश के किसी अन्य हिस्से में. साथ ही, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है और जिनके पास रजिस्ट्री की हुई खुद की जमीन है, वे इस योजना के पात्र माने जाएंगे. ऐसे लाभुक मानगो नगर निगम कार्यालय के प्रथम तल्ले पर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कोषांग में आवेदन कर सकते हैं. योजना के तहत पात्र लाभुकों को सरकार की ओर से 2 लाख 25 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी.शुक्रवार को नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने इसे लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक निशांत कुमार को निर्देश दिया कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाया जाए. निगम की ओर से जल्द ही होर्डिंग्स, नुक्कड़ नाटक, पंपलेट और कैंप के माध्यम से आम जनता को योजना की जानकारी दी जाएगी. सभी वार्डों में कैंप लगाकर लाभुकों से फॉर्म जमा किए जाएंगे.जमीन की उपलब्धता की सीमा को देखते हुए फिलहाल 100 लाभुकों को इस चरण में योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक मानगो नगर निगम क्षेत्र में 865 लाभुकों को योजना का लाभ मिल चुका है.
इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ:
जो इनकम टैक्स देते हैं.
जिनकी सरकारी नौकरी है या परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है.जिनके पास पहले से ही कोई पक्का मकान है.
जिनकी वार्षिक आय निर्धारित सीमा (3 लाख रुपये) से अधिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है