23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IMD Red Alert: सावधान! कोल्हान में होगी अत्यंत भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

IMD Red Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के 3 जिलों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कहा है कि स्वर्णरेखा नदी में बाढ़ आ सकती है. मौसम विभाग ने बाढ़ संभावित क्षेत्र के लोगों के लिए चेतावनी और दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. झारखंड के किन 13 जिलों में भारी वर्षा होगी और मौसम विभाग ने क्या-क्या सलाह दी है, यहां पढ़ लें.

IMD Red Alert: झारखंड के पश्चिम बंगाल और ओडिशा से सटे कोल्हान प्रमंडल के 3 जिलों में सोमवार को मानसून झूमकर बरसेगा. मौसम विभाग ने भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोल्हान प्रमंडल के सभी 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. इसलिए लोग विशेष सावधानी बरतें और सतर्क रहें.

IMD Red Alert: कोल्हान के 3 जिलों में बाढ़ की आशंका

मौसम विभाग ने कहा है कि इन तीनों जिलों में होने वाली भारी से अत्यंत भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर सड़कें बह सकती हैं. मैदानी इलाकों में गंभीर बाढ़ आ सकती है. खनन क्षेत्रों में, खासकर पूर्वी सिंहभूम जिले के माइनिंग एरिया में इमारतें ढह सकती हैं. बिजली, पानी जैसी मूलभूत सामुदायिक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.

स्वर्णरेखा नदी में बाढ़ आने की संभावना

इतना ही नहीं, कृषि और बागवानी फसल और पौधरोपण को बड़ा नुकसान होने की संभावना है. स्वर्णरेखा में बाढ़ आने की भी चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अत्यंत भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जान-माल का नुकसान हो सकता है. इसलिए बारिश के दौरान बेहद सतर्क और सावधान रहें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बाढ़ वाले इलाकों में रखें इन बातों का ध्यान

  • मौसम विभाग ने कहा है कि जिन इलाकों में बाढ़ आयी हो, उस क्षेत्र के लोगों को निम्न सावधानियां बरतनी चाहिए.
  • बाढ़ वाले इलाकों में गाड़ी न चलाएं. अगर आपकी कार के आसपास बाढ़ का पानी बढ़ता दिखे, तो कार को वहीं छोड़कर खुद सुरक्षित जगहों पर चले जायें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपकी गाड़ी और आप दोनों पानी की तेज धार में बह सकते हैं.
  • बाढ़ अचानक आ सकती है, इस बात का ध्यान रखें. अगर अचानक बाढ़ आने की कोई संभावना दिख रही हो, तो तुरंत ऊंची जगह पर चले जायें. आगे बढ़ने के लिए निर्देशों का इंतजार न करें.

रांची, देवघर समेत 13 जिलों में होगी भारी वर्षा

मौसम विभाग ने गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी रांची, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा और देवघर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जतायी गयी है. सभी जगहों पर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

खराब मौसम के दौरान बरतें विशेष सावधानियां

मौसम विभाग ने कहा है कि खराब मौसम के दौरान कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकलें. खासकर किसान खेतों की ओर न जायें. अगर आप खेत में जा चुके हैं और मौसम बदल गया है, तो सुरक्षित जगहों पर शरण लें. किसी पेड़ के नीचे खड़े न हों. बिजली के पोल से हर हाल में दूर रहें. मवेशियों को भी पक्की छत के नीचे ले जायें, ताकि उनको मौसम का नुकसान न हो.

इसे भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का झारखंड पर दिखेगा असर, 16 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Train News : सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के लिए चलेंगी 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

Shravani Mela Special Trains: मधुपुर-गया और पटना-मधुपुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel