Jamshedpur News :
लगातार हो रही बारिश की वजह से साकची से मानगो जाने वाले छोटे पुल पर पानी जमा हो गया है. जबकि बड़े पुल पर जगह-जगह गड्ढे में पानी जमा होने से दोपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को हड्डी गोदाम, वारिस कॉलोनी, रोड नंबर-17 ए आदि कई बस्तियों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आजादनगर की भी कई बस्तियों में जल भराव की सूचना है. मुख्य सड़कों पर पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है. सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद एवं अरविंद प्रसाद अग्रवाल जल जमाव वाले क्षेत्रों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. साथ में नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार, निशांत कुमार, सहायक अभियंता मयंक मिश्रा एवं अन्य कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में जल जमाव नजर रखे हुए हैं. कहीं से भी घरों में पानी घुसने की सूचना नहीं है. बावजूद सभी टीमों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है