जमशेदपुर ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी ने सेमिनार का किया आयोजन
Jamshedpur News :
ज्यादा पावर का चश्मा हटाने के लिए इंप्लांटेबल कोलामर लेंस (आईसीएल) सर्जरी एक बेहतर विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो लेजर सर्जरी के लिए उपयुक्त नहीं है. यह बात रश्मि आई केयर हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय गुप्ता ने कही. वे जमशेदपुर ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा बिष्टुपुर के एक होटल में आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. डॉ. गुप्ता ने आईसीएल सर्जरी का वीडियो दिखाकर बताया कि इसमें एक पतला लेंस आंख के प्राकृतिक लेंस के सामने लगाया जाता है, जिससे चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस की आवश्यकता समाप्त हो सकती है. यह सर्जरी 21 से 45 वर्ष आयु वालों के लिए उपयुक्त है और इसमें करीब 20-30 मिनट का समय लगता है. सर्जरी से पहले दृष्टि कम से कम एक वर्ष तक स्थिर होनी चाहिए. सेमिनार में डॉ. नेहा गांधी ने आई ड्रॉप्स से सूजन कम करने के तरीकों की जानकारी दी. कार्यक्रम में डॉ राजन वर्मा, डॉ मलय, डॉ साकेत, डॉ दुर्गेश सिंघल, डॉ आशा रानी प्रसाद, डॉ प्रदीप्ता कुंडू, डॉ कावेरी मलिक, डॉ शिवम, डॉ पूजा कुमारी, डॉ नैयर आजम, डॉ राकेश एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी सहित शहर के कई नेत्र रोग विशेषज्ञ मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है