23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील यूआइएसएल के दो नये बायोगैस प्लांट का उद्घाटन

टाटा स्टील यूआईएसएल के नवल टाटा हॉकी एकेडमी और बड़ी मैदान में दो नये बायोगैस प्लांट का उद्घाटन टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया. इन दो नये प्लांटों के साथ अब तक कुल 25 बायोगैस यूनिट्स जमशेदपुर होटल और संस्थानों में स्थापित की जा चुकी हैं.

-शहर को स्वच्छ, हरित भविष्य की ओर ले जाने की दिशा में पहल वरीय संवाददाता जमशेदपुर टाटा स्टील यूआइएसएल के नवल टाटा हॉकी एकेडमी और बड़ी मैदान में दो नये बायोगैस प्लांट का उद्घाटन टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया. इन दो नये प्लांटों के साथ अब तक कुल 25 बायोगैस यूनिट्स जमशेदपुर होटल और संस्थानों में स्थापित की जा चुकी हैं. जिससे उत्पन्न होने वाले खाद्य अपशिष्ट का निपटारा किया जा रहा है. ये इकाइयां कार्बन उत्सर्जन को कम करने और पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं. टाटा स्टील यूआइएसएल की योजना है कि मौजूदा प्लाटों की खाद्य अपशिष्ट प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाया जाये. ताकि आसपास के निवासियों से भी अपशिष्ट संग्रह कर उसका पर्यावरण हित में उपयोग किया जा सके. मौके पर टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा, टाउन इन्फ्रास्ट्रक्चर वरुण बजाज, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, टाउन ओ एंड एम रवींद्र कुमार सिंह सहित टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel