Jamshedpur news.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को भाजपा एससी मोर्चा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में भालुबासा स्थित मुखी समाज सामुदायिक विकास भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मोर्चा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष परेश मुखी की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं और उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के प्रभारी बबुआ सिंह एवं सह प्रभारी जिला मंत्री मिली दास मुख्य रूप से मौजूद रहे. संगोष्ठी में ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प पत्र का वाचन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया.इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह ने केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने गरीबों के उत्थान, सामाजिक न्याय, डिजिटल इंडिया, जनकल्याणकारी योजनाओं और मजबूत राष्ट्र निर्माण की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों और प्रयासों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वहीं उन्होंने सभी लोगों से विकसित राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. संगोष्ठी में मंच संचालन मोर्चा के जिला महामंत्री पीके करवा ने किया. बैठक में रंजीत सिंह, अरुण मिश्रा, मनोज करवा, राकेश मुखी, सजल साल, धीरज मुखी, हीरालाल रजक, बबलू मुखी, शिवा राम, बंटी कालिंदी, लक्ष्मण मुखी, मिष्टी सोना, रीना मुखी, प्रिया बाग सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है