Jamshedpur News :
काशीडीह लाइन नंबर-14 निवासी एवं कॉस्मेटिक सामग्री के डिस्ट्रीब्यूटर गीतानंदन वार्सनेय (50) की गुरुवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे 29 मई की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस हादसे में घायल उनकी पत्नी स्वाति वार्सनेय का एक हाथ डॉक्टरों को काटना पड़ा.जानकारी के अनुसार, गीतानंदन वार्सनेय और उनकी पत्नी बेटे गोपी किशन को ट्रेन में चढ़ाने स्टेशन गये थे. गोपी किशन आइआइटी रुड़की में पढ़ाई कर रहा है. ट्रेन खुलने के दौरान स्वाति वार्सनेय उतरते समय फिसल कर नीचे गिर पड़ीं. उन्हें बचाने की कोशिश में गीतानंदन भी ट्रेन की चपेट में आ गये थे.स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को गीतानंदन ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी की जान तो बच गयी, लेकिन एक हाथ काटना पड़ा. गीतानंदन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. शव को टीएमएच के शवगृह में रखा गया है. स्वाति को इलाज के बाद घर ले जाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है