जिला स्तरीय बहु-हितधारक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि आपराधिक मामलों में अनुसंधानकर्ताओं को निष्पक्षता के साथ काम करना चाहिए, ताकि किसी निर्दोष को अनावश्यक परेशानी न हो. वह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित लोक अदालत सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बहु-हितधारक परामर्श कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि केस डायरी इस प्रकार तैयार हो, जिससे गरीबों और निर्दोषों को राहत मिले. इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने सभी हितधारकों से ईमानदारीपूर्वक दायित्व निर्वहन की अपील की. सिविल सर्जन डॉ. शाहिर पाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम तकनीकी व चिकित्सकीय पहलुओं में गुणवत्ता लाते हैं.कार्यक्रम का उद्घाटन न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, परिवार न्यायाधीश अजित कुमार सिंह, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. पाल, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एन. दास, सचिव कुमार राजेश रंजन एवं डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया. कार्यक्रम में दो तकनीकी सत्र आयोजित हुए. पहले सत्र की अध्यक्षता सीजेएम विशाल गौरव ने की, जिसमें अधिवक्ता के.के. सिन्हा व एलएडीसी विदेश सिन्हा शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन एलएडीसी योगिता कुमारी ने किया. कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अधिवक्ता, स्वास्थ्य विभाग व डालसा के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है