25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. गुणवत्तापूर्ण के साथ समय पर कार्य सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

विधायक पूर्णिमा साहू ने बर्मामाइंस मंडल क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Jamshedpur news.

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को बर्मामाइंस मंडल के विभिन्न इलाकों में जिला योजना निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. पूर्णिमा साहू ने ईस्ट प्लांट बस्ती के दरबार लाइन और शिवनगर में चल रहे पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठान कार्य, ईस्ट प्लांट बस्ती में नाले के निर्माण, मनीफीट में सड़क निर्माण, रामाधीन बागान स्थित छठ घाट के पास चेयर अधिष्ठान तथा सलगाझुड़ी स्थित गैस संचालित शवदाह गृह के पास पथ निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद अभियंताओं से कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी जाना.

इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा गुणवत्ता में कटौती नजरअंदाज नहीं की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुविधाओं और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी योजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूर्ण होनी चाहिए. उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं को कार्यों की निगरानी जारी रखने की बात भी कही, जिससे योजनाओं की पारदर्शिता बनी रहे और आमजन को लाभ मिल सके.

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, जमशेदपुर अक्षेस के अभियंतागण, पूर्व जिला महामंत्री राकेश सिंह, सूरज सिंह, शशांक मिश्रा, मिंटू मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, श्रीनिवास, सूरज रजक, पवन चौधरी, रितेश झा, चंदन उपाध्याय, सौरव श्रीवास्तव, संजय शर्मा, रामदुलारी देवी, राज कौर, महेंद्र रजक, राममूर्ति, शशि सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel