26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. अयोग्य राशन कार्डधारियों का नाम हटाकर योग्य लाभुकों को राशन कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक, विभागीय योजनाओं, खाद्यान्न वितरण में प्रगति की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Jamshedpur news.

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी. बैठक में आपूर्ति विभागीय योजनाओं एवं खाद्यान्न वितरण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत जून-जुलाई 2025 का राशन उठाव एवं वितरण, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, नवीन राशन कार्ड वितरण, नमक-चीनी-चना दाल वितरण, राशन कार्डधारियों का इकेवाइसी, पीएमजीएस पोर्टल पर लंबित मामलों आदि की विस्तृत समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ सीजन में 6,015 किसानों ने धान विक्रय के लिए पंजीकरण कराया, जिनसे कुल 7,01,991 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गयी है. सभी किसानों को पहली किश्त का भुगतान किया गया है. वहीं 4,457 किसानों को द्वितीय किश्त दी गयी है, शेष 1448 किसानों को तीन दिनों के अंदर राशि भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में जून एवं जुलाई 2025 का वितरण 15 जून तक तथा अगस्त 2025 का वितरण 16 जून से 30 जून 2025 तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण, कार्ड अपडेट, लंबित शिकायतों का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें. साथ ही अयोग्य राशन कार्डधारियों को चिह्नत करते हुए समयबद्ध रूप से कार्ड डिलिशन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

पीएमजीएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में 99.6 प्रतिशत निस्तारण दर को शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया. डाकिया योजना के तहत पात्र 5,131 परिवारों में से 4967 परिवारों तक राशन पहुंचाया गया है, शेष 164 परिवारों के बीत भी जल्द खाद्य वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. चना दाल, चीनी, नमक वितरण में भी शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया. वहीं जिन राशन कार्डधारियों या उनके परिजनों ने इकेवाइसी नहीं कराया है, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से इकेवाइसी कराने के लिए व्यापक प्रचार- प्रसार का निर्देश दिया गया. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी समेत सभी एमओ एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel