Jamshedpur news.
एमजीएम अस्पताल के एक पुराने जर्जर भवन का हिस्सा गिरने की घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल कार्रवाई की है. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से इस दुर्घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट भी मांगी है, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को भी इस मामले में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है