विधायक के निर्देश पर जल निकासी में जुटा जेएनएसी, राहत
Jamshedpur News :
बीते तीन दिनों से जमशेदपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मनीफीट स्थित आदर्श बस्ती में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बस्ती के कई घरों में पानी घुस गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने तत्परता दिखाते हुए विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव के साथ मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्याओं की जानकारी ली और तत्काल समाधान के लिए जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों से संपर्क साधा. विधायक के निर्देश पर जेएनएसी के अधिकारियों ने जल निकासी कार्य को अविलंब शुरू किया, जिससे लोगों को राहत मिली. मौके पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर रहती हैं. किसी भी स्थिति में जनता को मुसीबत में नहीं छोड़ा जायेगा, समस्या के समाधान के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है