Jamshedpur news.
जिले के शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने शहरी क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. सिविल सर्जन ने सभी अटल क्लीनिक व आयुष्मान आरोग्य मंदिर (शहरी) में टीकाकरण चालू करने के साथ 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे यक्ष्मा, मलेरिया, कुष्ठ सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली. वहीं बैठक में उपस्थित जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार पंडा ने टीकाकरण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इसके साथ ही जिले में चल रहे सभी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए माइक्रोप्लान बनाने के लिए कहा गया.इस दौरान डॉ सौमाल्या घोष, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो, मनीष कुमार सिंह, दीपक कुमार, राजेश कुमार, विशाल कुमार, अमित कुमार के अलावा सभी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, एएनएम, यूबीटीटी, पीएसआइ इंडिया, सहिया, साथी, विमल दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है