Jamshedpur news.
जिले के सभी प्रखंड का निरीक्षण करने के लिए सिविल सर्जन ऑफिस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार व जिला लेखा प्रबंधक सुबोध कुमार ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया कि सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रखंड आवंटित किया गया है. सभी को कहा गया कि जिनको जो प्रखंड आवंटित किया गया है, उन सभी प्रखंड का साप्ताहिक निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन ऑफिस में जमा करेंगे, ताकि उसके अनुसार कार्रवाई की जा सके. निरीक्षण के दौरान सभी को स्पष्ट होना चाहिए कि प्रखंड की कार्यशैली (वित्तीय एवं भौतिक) का संपादन सही से हो रहा है या नहीं, प्रखंड के सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्रखंड लेखा प्रबंधक अपने कार्य का सुचारू रूप से संपादन किया जा रहा है कि नहीं, इस संबंध में सिविल सर्जन को जानकारी देने के लिए कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है