दिल्ली में इंटक की 315 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
नयी दिल्ली में रविवार को इंटक (इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) की 315 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी ने दो नये फेडरेशन के गठन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि एक ऑल इंडिया गिग वर्कर्स फेडरेशन और दूसरा ऑल इंडिया प्लेटफार्म वर्कर्स फेडरेशन होगा. उन्होंने कहा कि देश में इनकी संख्या बढ़ रही है. इनकी सुरक्षा जरूरी है. पूरे देश में गिग और प्लेटफार्म वर्कर्स के अधिकारों के लिए काम करेगा. जो मुख्य रूप से खाद्य वितरण, लॉजिस्टिक्स और अन्य सेवा क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करेगा. विभिन्न ऐप-आधारित प्लेटफार्मों जैसे कि ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो, ई-प्लेटफार्म के डिलीवरी ब्वाॅय आदि देशभर में लगभग 10 करोड़ वर्कर कार्यरत हैं. देश के विभिन्न राज्यों में कार्यरत गिग वर्कर व ई-प्लेटफार्म कर्मचारियों को संगठित करते हुए उनकी कार्य प्रकृति, काम के घंटे, बोनस, वेतन, इएसआइसी सहित अन्य सुविधाओं का हक इंटक के माध्यम से दिलाया जा सके, इस पर काम किया जायेगा.
वहीं, पश्चिम बंगाल में नये आदेश के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारी यूनियन के सदस्य या पदाधिकारी नहीं बन सकते. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नये प्रावधान का जोरदार विरोध किया गया और इस पर अविलंब रोक लगाने और विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से स्थायी एवं अस्थायी मजदूरों से संबंधित केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, पुरानी पेंशन योजना, रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं, जिसमे मुख्य रूप से काम के घंटे, न्यूनतम मजदूरी, निजीकरण, सामाजिक सुरक्षा, यूनियन बनाना, मान्यता, सामूहिक सौदेबाजी, आंदोलन और हड़ताल का अधिकार से संबंधित आदि कई मुद्दे पर विचार मंथन हुआ. साथ ही आगामी होने वाली प्लेनरी शेषन के एजेंडे पर भी विचार किया गया. झारखंड इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने टाटा पावर, न्यूवोको सीमेंट में हुए ऐतिहासिक ग्रेड की जानकारी दी. बैठक में झारखंड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह के अलावा शहर से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, शैलेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, शाहनवाज आलम, नितेश राज, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज श्रमिक यूनियन में रघुनाथ पांडेय, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, इंटक के राष्ट्रीय सचिव विजय विजय खां, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, विनोद राय, टिनप्लेट यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल, साइ बाबु राजू, वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन के महामंत्री पंकज सिंह, उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, टीआरएफ यूनियन के अंजनी कुमार, टाटा पावर यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव, शिखा चौधरी, उषा सिंह, शाहनाज रफीक, अमित दोसाज आदि शामिल हुए.शहर के मजदूर नेताओं ने उठायी ईपीएस-95 का लाभ देने की मांग
शहर के मजदूर नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि एक सितंबर 2014 के बाद नौकरी में आने वाले नये कर्मचारियों को केंद्र सरकार ईपीएस-95 का लाभ नहीं दे रही है. यदि कर्मचारी का मासिक वेतन 15 हजार रुपये से अधिक है तो वे कर्मचारी पेंशन स्कीम में योगदान के पात्र नहीं है. जबकि सरकार द्वारा ईपीएस-95 के तहत पेंशन को 6500 रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया है इसलिए इस पर केंद्र सरकार से वार्ता करने निदान निकाला जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, नितेश राज, आमोद दुबे, पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, इंटक नेता राकेश्वर पांडेय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण, महामंत्री आरके सिंह, रघुनाथ पांडेय, विजय खां, संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है