23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ipl fan park jamshedpur: एग्रिको फैन पार्क आज, मुंबई-पंजाब मैच का होगा सीधा प्रसारण

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की ओर से स्थानीय एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आइपीएल के फैन पार्क आयोजन एक और तीन जून को किया जायेगा.

जमशेदपुर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की ओर से स्थानीय एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आइपीएल के फैन पार्क आयोजन एक और तीन जून को किया जायेगा. उक्त जानकारी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के हेड क्वार्टर (कीनन) में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व रणजी क्रिकेटर अशोक घोष ने दी. मौके पर परवेज खान, आशीष सिन्हा, अमिताभ घोष व अन्य लोग मौजूद थे. एक जून को फैन पार्क में मुंबई इंडियंस व पंजाब किंग्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेले जाने वाले क्वालिफायर-2 मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा. वहीं, तीन जून को आइपीएल 2025 के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण फैन पार्क में होगा. फैन पार्क में लोग एक साथ आकर बड़े पर्दे पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. फैन पार्क का उद्देश्य शहर के क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम जैसा अनुभव देना है. आइपीएल फैन पार्क के जरिए बीसीसीआइ का मकसद देश के हर कोने में क्रिकेट का रोमांच और जुनून एक समान रूप से पहुंचा है. फैन पार्क में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. जहां, बच्चे, महिलाएं, युवा व बुजुर्ग आकर क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं. इस आयोजन में न सिर्फ मैच का आनंद लिया जा सकेगा, बल्कि खाने-पीने के स्टॉल, आइपीएल मर्चेंडाइज़ और लाइव कमेंट्री जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. जमशेदपुरवासियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वे अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को स्क्रीन पर लाइव देखकर उस रोमांच का हिस्सा बनें, जो स्टेडियम के बाहर कम ही देखने को मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel