Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले 30 जून तक एकमुश्त होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर छूट का लाभ पा सकते हैं. मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर सह नोडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए होल्डिंग टैक्स भुगतान में छूट की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक है. इसके बाद छूट का लाभ नहीं मिलेगा. होल्डिंग टैक्स सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगर निगम कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन भी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. छूट का लाभ के लिए मात्र तीन दिन शेष बच गये हैं. 30 जून के बाद बकाया टैक्स पर प्रतिमाह 1% की दर से ब्याज देनी होगी. जिन लोगों ने अभी तक मकानों या दुकानों का होल्डिंग नंबर नहीं लिया है या जिन लोगों की पहले खाली जमीन थी और अब उस पर भवन का निर्माण करा लिये हैं या मकानों का विस्तार किये हैं, उनको असेसमेंट कराकर टैक्स का भुगतान करना होगा.कितना मिलेगा टैेक्स में छूट
महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, भारतीय सेवा के अधिकारियों और किन्नर समुदाय को 5% की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. वहीं, कार्यालय में स्वयं जाकर टैक्स जमा करने पर 2.5% की छूट और ऑनलाइन भुगतान पर 5% की अतिरिक्त छूट मिलेगी.रविवार को भी जमा होगा होल्डिंग टैक्स
मानगो नगर निगम कार्यालय में 29 जून रविवार को भी होल्डिंग टैक्स जमा होगा. शुक्रवार को भी मानगो नगर निगम कार्यालय खुला रहा. आम दिनों की तरह लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया. सर्किल मैनेजर शिवम कुमार सहित स्पेरो टेक एजेंसी के कर्मचारियों ने होल्डिंग टैक्स जमा लिया.अब तक 5.10 करोड़ की वसूली
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मानगो नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स में 13 करोड़ 90 लाख रुपये वसूली करने का लक्ष्य रखा है. नगर निगम अब तक 5 करोड़ 10 लाख रुपये वसूल चुका है. जबकि जल कर में 61 लाख और ट्रेड लाइसेंस में 4 लाख 10 हजार रुपये की वसूली की है. जमशेदपुर अक्षेस ने ट्रेड लाइसेंस में 30 लाख 10 हजार, जुगसलाई नगर परिषद ने 1 करोड़ 15 लाख होल्डिंग टैक्स, 22 लाख 47 हजार जल कर, 1 लाख 98 हजार ट्रेड लाइसेंस, कपाली नगर परिषद ने 42 लाख 40 हजार होल्डिंग टैक्स, 3 लाख 66 हजार जल कर और एक लाख 10 हजार वाटर टैक्स और आदित्यपुर नगर निगम ने 3 करोड़ 32 लाख होल्डिंग टैक्स 26 लाख 10 हजार वाटर टैक्स और 3 लाख ट्रेड लाइसेंस में वसूली कर चुका है.वर्जन…
सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. इसके साथ ही समय पर अपने टैक्स का भुगतान करके शहर के विकास में भागीदार बनें.प्रदीप कुमार, सिटी मैनेजर सह नोडल पदाधिकारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है