23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : कोल्हान के सारे डाकघर आइटी 2.0 में तब्दील

Jamshedpur News : कोल्हान के सारे डाकघर मंगलवार से नये अवतार में नजर आयेंगे. आधुनिकता की ओर एक कदम आगे बढ़ते हुए डाक विभाग आइटी 2.0 लागू करने जा रहा है.

आज से डाक विभाग की बढ़ेगी दक्षता, ओटीपी बेस्ड होगी डिलीवरी

Jamshedpur News :

कोल्हान के सारे डाकघर मंगलवार से नये अवतार में नजर आयेंगे. आधुनिकता की ओर एक कदम आगे बढ़ते हुए डाक विभाग आइटी 2.0 लागू करने जा रहा है. कोल्हान (सिंहभूम) प्रमंडल में भी यह रोल आउट 22 जुलाई से शुरू होगा. इससे पहले 21 जुलाई को यानी कि सोमवार को पोस्ट ऑफिस में किसी प्रकार का काम नहीं हुआ. इससे आम लोगों को परेशानी हुई. कोल्हान के कुल 727 डाकघर में आइटी 2.0 को रोल आउट कर दिया गया है. सारे सिस्टम को अपग्रेड कर दिया गया है. सिर्फ 17 डाकघर में देर शाम तक तकनीकी दिक्कतें थी, लेकिन देर रात तक इसे भी दुरुस्त कर लेने का दावा वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने किया.

आइटी 2.0 से डेटा फ्लो काफी तेज होगा : वरिष्ठ डाक अधीक्षक

कोल्हान में 71 उपडाकघर और 646 ग्रामीण डाकघर हैं. इन सारे डाकघरों को नये सिरे से आधुनिक किया जा रहा है. वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि डाक विभाग तकनीकी रूप से सक्षम हो रहा है. व्यवसाय के लिए भी विभाग प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में पिछले सप्ताह डाक विभाग की ओर से कई संस्थानों को पत्र लिखे गये, जिसका बेहतरीन फीडबैक मिला है. उन्होंने कहा कि आइटी 2.0 से डेटा फ्लो काफी तेज होगा. समय के साथ हमें भी अपडेट होना चाहिए, जिसके लिए यह जरूरी है. कर्मचारियों के लिए यह यूजर फ्रेंडली होगा. जनता के लिए डिलीवरी ओटीपी बेस्ड होगी. इससे प्रशासनिक कार्यों में भी काफी मदद मिलेगी. आइटी 2.0 एप्लिकेशन से डिजिटल लेनदेन, ट्रैकिंग सिस्टम, रियल टाइम अपडेट और पेपरलेस वर्कफ्लो जैसी सुविधाएं अब शहरों के साथ-साथ गांवों में भी डाक सेवाओं का हिस्सा बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel