जमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने एक अनोखी पहल की है. एसएसपी ने गोलमुरी पुलिस लाइन में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बाल पुस्तकालय सह वाचनालय का उद्घाटन सोमवार को किया. इस दौरान उनके साथ ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. एसएसपी ने कहा कि अब पुलिस लाइन परिसर में खुले बाल पुस्तकालय में बच्चे बैठकर अध्ययन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि गोलमुरी पुलिस लाइन में बाल पुस्तकालय शुरू करने को लेकर प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र ने सुझाव दिये थे. पुस्तकालय को लेकर उनसे कई बार बातचीत हुई. कई किताबों का नाम भी उनके द्वारा बताया गया. उनकी पहल पर पुलिस लाइन में पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया. इस दौरान करीब पांच माह पूर्व जगह का निरीक्षण कर स्थान को चयनित किया गया था. उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि घर में रिश्तेदार के आने और कमरे का अभाव होने पर बच्चों को पढ़ने में दिक्कत होती है. ऐसे में बच्चे चाह कर भी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. लेकिन, अब बाल पुस्तकालय खुलने के बाद पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चे बड़े आराम से अच्छे वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे. यह बाल पुस्तकालय हर दिन दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा. एसएसपी ने बताया कि बाल पुस्तकालय का उद्घाटन 400 पुस्तकों के साथ किया गया है. यहां लगभग 50 बच्चों के बैठने के लिए टेबल-कुर्सी लगाये गये हैं. वहीं, बाल पुस्तकालय के उद्घाटन के बाद बच्चों ने अपनी पसंद की किताबों का अध्ययन भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है