Jamshedpur News :
मानगो निगम के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाया गया. इस दौरान नशीली दवाओं, मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले धन, स्वास्थ्य व परिवार के नुकसान व अवैध तस्करी के बारे में आम जनता को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि अगर कहीं नशे का कारोबार हो रहा है, तो इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके. उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि पोस्टरों, बैनरों के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 26 जून तक नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर कार्यालय के सीएमएम, सीओ, सीआरपी एवं अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है