जमशेदपुर. विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, मानगो में आयोजित तीन दिवसायी सीआइएससीइ जोनल कैरम प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में बेल्डीह चर्च स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. कोच अशफाक अहमद के मार्गदर्शन में टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 बालक वर्ग, अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया. वहीं, अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में चर्च स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा जेएच तारापोर स्कूल की छात्राओं ने बालिका वर्ग में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. जेएच तारापोर, धातकीडीह की टीम अंडर-19 आयु वर्ग में चैंपियन बनी. अंडर-17 और अंडर-14 आयु वर्ग में जेएच तारापोर को दूसरा स्थान मिला. कोच अरुण कुमार की निगरानी में जेएच तारापोर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देवघर में आयोजित होने वाली सीआइएससीइ रीजनल कैरम प्रतियोगिता के लिए पात्रता हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है