जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, टेल्को में आयोजित सीआइएससीइ जमशेदपुर जोनल शतरंज प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग में मुकाबले खेले गये. अंडर-19 आयु वर्ग में कारमेल की सारा जैन विजेता, डीबीएमएस की सिद्धि दूसरे, लोयोला की समायरा अभिषेक दोशी तीसरे, कान्वेंट की अजुनी कौर चौथे व विग इंग्लिश स्कूल की अंजलि सिंह पांचवें स्थान पर हैं. अंडर-14 बालिका वर्ग में हिल टॉप की विदुषी मुंशी पहले, एलएफएस की अनुष्का सिंह दूसरे, तारापोर की इशानी चौधरी तीसरे, लोयोला टोल्को की दीपिका सिंह चौथे व केपीएस की मोनाली विश्वास पांचवें स्थान पर रही. अंडर-17 वर्ग में जेएच तारापोर की प्रज्ञा भारद्वाज पहले, कारमेल की अद्विका दूसरे, श्रेया दत्ता तीसरे, सृजनिका चौथे व आस्था पांचवें स्थान पर रहीं. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्राचार्या डॉ चरणजीत ओसन, प्रशासक फादर जेरी एल, समन्वयक रेशमा रोड्रिग्स, जीनत मारिया सुंडी, खेल शिक्षा सुप्रिया करण, कार्तिक महतो, अजहर खान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रतियोगिता में 24 सीआइएससीइ स्कूल के 305 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है