डीसी ने लोगों से की अपील- असामान्य संदेश की तुरंत करें शिकायत
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले में साइबर अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. हालात यह है कि जिले के उपायुक्त (डीसी) की चौथी बार फर्जी फेसबुक आइडी बना दी गयी, लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. इस बार फर्जी फेसबुक अकाउंट उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नाम से बनाया गया है. इससे पहले तीन बार पूर्व उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से फेक आइडी बनायी गयी थी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस पर बयान जारी कर कहा है कि यह कृत्य साइबर अपराध की श्रेणी में आता है और आमजनों को भ्रमित करने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध फेसबुक आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट या असामान्य संदेश मिलने पर तुरंत उसे रिपोर्ट व ब्लॉक करें और इसकी सूचना साइबर सेल या जिला जनसंपर्क कार्यालय को दें.फिलहाल साइबर सेल इस फर्जी आइडी की जांच कर रही है. हालांकि, पहले जिन मामलों में शिकायत दर्ज करायी गयी थी, उनमें अब तक किसी तरह की कार्रवाई या प्रगति की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है