25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur Fc in the semi-finals of ISL: नॉर्थईस्ट को हराकर जमशेदपुर आइएसएल के सेफा में

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग में जमशेदपुर का सामना इस सीजन की लीग शील्ड विनर मोहन बगान सुपर जायंट्स से तीन अप्रैल को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. यह इंडियन सुपर लीग के इतिहास में दूसरा मौका है जब जेएफसी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. 2021-22 के सीजन में भी जेएफसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. जहां, उसको केरला के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रविवार को शिलांग के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये प्लेऑफ मुकाबले में जमशेदपुर की टीम ने मेजबान नॉर्थईस्ट को 2-0 से मात दी. अंतिम क्षणों में कुछ समय के लिए दस खिलाड़ियों के साथ खेलने वाली जमशेदपुर एफसी की जीत में नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन ऐजे ने 29वें और स्पेनिश मिडफील्डर हावी हेर्नांडेज ने 90 9वें मिनट में गोल किए. मैच के दूसरे गोल के बाद और समाप्ति की सीटी बजने से पहले रेफरी सेंथिल नाथन ने आपस में भिड़ने के लिए दोनों टीमों के स्पोर्टिंग स्टाफ के एक-एक सदस्य को रेड कार्ड भी दिखाया. जमशेदपुर एफसी के सेंटर-बैक प्रणय हलदर को गोल पोस्ट के सामने चट्टान की तरह डटे रहने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज, रेड माइनर्स की शानदार जीत से मुख्य कोच खालिद जमील निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे, क्योंकि जमशेदपुर एफसी ने दूसरे डबल-लेग सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. जेएफसी ने 29वें मिनट में बनायी बढ़त मैच के 29वें मिनट में जमशेदपुर की टीम ने पहली बढ़त हासिल की. दाहिनी तरफ मिले थ्रो-इन पर राइट-बैक आशुतोष मेहता ने लंबा थ्रो बॉक्स के अंदर नियर पोस्ट की तरफ फेंका, लेकिन स्पेनिश मिडफील्डर नेस्टर एल्बियाच गेंद को सही ढंग से क्लीयर नहीं कर पाए और गेंद उनके पैरों के बीच उलझने के बाद बगल में मौजूद स्टीफन के पास गई, जिन्होंने एक मुश्किल कोण से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के गोलकीपर गुरमीत सिंह बचाव करने में विफल रहे. यह इस सीजन में स्टीफन ऐजे का तीसरा गोल है. स्टॉपेज टाइम के दौरान 90 9वें मिनट में स्पेनिश मिडफील्डर हावी हेर्नांडेज ने गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को 2-0 करके जीत तय कर दी. 88वें मिनट में मोबशीर को मिला रेड कार्ड एक गोल की बढ़त पर चल रही जमशेदपुर एफसी को 88वें मिनट में झटका लगा, जब मिडफील्डर मोबशीर रहमान को रेफरी सेंथिल नाथन ने सीधे रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया. मोबाशीर अपने डिफेंसिव फर्स्ट से गेंद क्लीयर करने के दौरान मिडफील्डर निक्सन मैकार्टन पर पैर चला बैठे. इसके बाद रेड माइनर्स को शेष समय के लिए दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. मैच के समाप्ति के बाद नॉर्थईस्ट के सपोर्टिंग स्टाफ जेएफसी के कोच व अन्य सपोर्टिंग स्टाफ के जा भिड़े. इसके बाद दोनों पक्षों में हो हंगामा देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel