जमशेदपुर. भुवनेश्वर में शनिवार को जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और एफसी गोवा के बीच खेले गये कलिंगा सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल के साथ ही जेएफसी का सीजन समाप्त हो गया है. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब में शामिल अधिकतर देशी व विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गये हैं. वहीं, जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील, स्थानीय खिलाड़ी मोबश्शीर रहमान, कार्तिक चौधरी व पुइया और टीम के अन्य स्टाफ जमशेदपुर लौटे. मुख्य कोच खालिद जमील अगले सीजन भी जेएफसी के साथ जुड़े रहेंगे. जेएफसी के 2024-25 की बात की जाये तो, टीम ने कोच खालिद जमील के नेतृत्व में शानदार प्रर्शन किया. जेएफसी की टीम आइएसएल के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. वहीं, जमशेदपुर की टीम पहली बार सुपर कप के फाइनल में पहुंची. नये सीजन के शुरुआत से पहले जमशेदपुर की टीम में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है