Jamshedpur News :
टाटा स्टील में कई बदलाव किये गये हैं. आइएल 3 स्तर के अधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है. इसके तहत उमेश कुमार मित्तल को नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में तीन साल के लिए पदस्थापित किया गया था, जिनको दो साल के लिए एक्सटेंशन दे दिया गया है. चीफ रॉ मैटेरियल रिसर्च ग्रुप असीम कुमार मुखर्जी एक जुलाई से रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह चीफ आयरन मेकिंग रिसर्च ग्रुप सामिक नाग को चीफ रॉ मैटेरियल व आयरन मेकिंग रिसर्च ग्रुप बनाया गया है. इसी तरह नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में तीन साल के लिए भेजे गये अनिमेश उपाध्याय को एक्सटेंशन दिया गया है. उनको दो साल के लिए और डेप्यूटेशन दे दिया गया है. वहीं, नीलांचल इस्पात में तीन साल के लिए भेजे गये गोविंद काबरा का और दो साल के लिए डेप्यूटेशन बढ़ा दिया गया है. सुनील कुमार को सेंट्रल सेफ्टी के हेड जमशेदपुर प्लांट के साथ हेड सेफ्टी एंड हेल्थ बना दिया गया है. इसी तरह पूनम शुक्ला को हेड सेफ्टी व हेल्थ के पद से हटाकर सेंट्रल सेफ्टी का हेड सेफ्टी बनाया गया है. दीप नारायण कोनेर को हेड सेफ्टी कांट्रैक्टर के पद से हटाकर हेड सेफ्टी प्रोफिट सेंटर बनाया गया है. दीप कोनर के अधीन अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, जय बर्धन आशीष, मनोज कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह उनके अधीन काम करेंगे. यह बदलाव टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट राजीव मंगल ने किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है