Jamshedpur News :
बिरसानगर थाना अंतर्गत एक अपार्टमेंट में शुक्रवार को सीढ़ी से गिरने से मुर्शिदाबाद निवासी मो. आशिदुल्ला मोल्ला (23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में साथी मजदूरों ने उसे टीएमएच पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के रिश्तेदार मिनारुल शेख ने बताया कि आशिदुल्ला मोल्ला गुरुवार को ही मुर्शिदाबाद से काम करने आया था. शुक्रवार की सुबह काम करने के लिये सीढ़ी पर चढ़ रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अविवाहित था. जानकारी मिलने पर बिरसानगर थाना की पुलिस टीएमएच पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव मुर्शिदाबाद ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है