Jamshedpur News :
मानगो मुंशी मोहल्ला के पास कपाली निवासी अमन आलम अंसारी पर चापड़ से हमला का आरोपी मो. शाहिद उर्फ वकील को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हमला में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद की है. पुलिस धराये वकील से पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि गुरुवार को मानगो मुंशी मोहल्ला में विवाद होने पर वकील ने अमन आलम अंसारी पर चापड़ से हमला कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है