27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News: गले में रोटी अटकने से 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, घर का बुझ गया चिराग

Jamshedpur News: जमशेदपुर में एक 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. रात में भोजन करने के दौरान गले में रोटी अटकने से उसकी मौत हो गयी. उसका नाम एहतेशाम खान था. घटना उस वक्त हुई, जब एहतेशाम रात में खाना खा रहा था. हालत बिगड़ते देख परिजन तत्काल उसे टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

Jamshedpur News: जमशेदपुर-मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-2 निवासी ताहिद खान के 10 वर्षीय पुत्र एहतेशाम खान की मंगलवार की रात भोजन के दौरान रोटी गले में फंस जाने से मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई, जब एहतेशाम रात में खाना खा रहा था. रोटी गले में अटकते ही उसकी सांसें रुकने लगी. स्थिति बिगड़ते देख परिजन तत्काल उसे टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

कुछ दिनों से बीमार था एहतेशाम

परिजनों के अनुसार एहतेशाम कुछ दिनों से बीमार था, लेकिन सामान्य रूप से घर पर ही इलाज चल रहा था. वह घर का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें हैं. बेटे की असमय मृत्यु से माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में है. उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं कराने का निर्णय लिया और शव को सीधे घर लाकर बुधवार को अंतिम संस्कार (दफन) कर दिया.

ये भी पढ़ें: Dream 11: 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बने टेलर ने छोड़ दी दर्जीगिरी, तेजी से भर रहा सपनों की उड़ान

मोहल्ले में शोक की लहर

एहतेशाम की आकस्मिक मौत से मोहल्ले में शोक की लहर है. पड़ोसी और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं. यह घटना एक बार फिर बताती है कि बच्चों के भोजन के समय अतिरिक्त सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें: पूर्व नक्सली कुंदन पाहन बरी, 5.17 करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना लूटकांड में रांची की अदालत ने सुनाया फैसला

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel