24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : चिरुगोड़ा में एनएच-18 पर अनियंत्रित कार के धक्के से दो ग्रामीणों की हुई मौत

बाइक चालक मंटू गोराई की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, पीछे बैठे रवि गोप (38) को गंभीर हालत में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से एमजीएम रेफर किया गया है. साला जगदीश गोप ने बताया कि एमजीएम में इलाज के दौरान रवि गोप की मौत हो गयी.

घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चिरुगोड़ा में एनएच-18 पर सोमवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान चाकुलिया के कमारीगोड़ा निवासी मंटू गोराई (42) और धालभूमगढ़ के मौदाशोली निवासी रवि गोप (38) के रूप में हुई है. धालभूमगढ़ पुलिस कार में सवार लोगों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. कार सवार लोगों को भी चोट लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर से बहरागोड़ा की ओर जा रही कार (डब्ल्यूबी 02 एएम/0847) बाइक (जेएच 05 एसी/4197) को धक्का मारते हुए रेलिंग से टकरा गयी. बाइक चालक मंटू गोराई की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, पीछे बैठे रवि गोप (38) को गंभीर हालत में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से एमजीएम रेफर किया गया है. साला जगदीश गोप ने बताया कि एमजीएम में इलाज के दौरान रवि गोप की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन एमजीएम पहुंच चुके थे. सूचना पाकर मौदाशोली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंगल सिंह के साथ परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा.


धारदार हथियार से गला रेतकर वृद्ध की हत्या

चाईबासा के कुमारडुंगी थाना अंतर्गत बड़ा रायकमान गांव के गोप टोला निवासी सुग्रीव गोप (62) की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या कर दी. बाद में शव बड़ा रायकमान स्थित उंडुदा सीमान स्थित जंगल किनारे कुएं में फेंक दिया. खोजबीन के क्रम में सोमवार सुबह उक्त कुएं से शव मिला, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव कुएं से बाहर निकाला. मृतक की गर्दन पर जख्म थे. पेट की अंतड़ी बाहर निकल गयी थी. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बारीपदा पहुंचीं, राज्यपाल रघुवर दास ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel