जमशेदपुर और घाटशिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
Jamshedpur News :
सुप्रीम कोर्ट की ई-कोर्ट कमेटी और झारखंड न्यायिक अकादमी के निर्देश पर रविवार को जमशेदपुर बार एसोसिएशन व घाटशिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में ई-कोर्ट से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अधिवक्ताओं और मुहरियों को ई-फाइलिंग, कियोस्क उपयोग, चेंज मैनेजमेंट, ई-कोर्ट सर्विस ऐप, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, विश्वजीत दे और धनंजय सिंह ने दिया. कार्यक्रम की निगरानी झारखंड ज्यूडिशियल अकादमी द्वारा की गयी. इस अवसर पर ई-कोर्ट के प्रचार-प्रसार में अधिवक्ताओं की भूमिका को भी रेखांकित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है