Jamshedpur News: जमशेदपुर जिले के साकची में कल सोमवार की दोपहर बीच सड़क पर अचानक दो सांड आपस में भिड़ गये. मामला साकची के पुराना पुस्तक भंडार के पास है. यहां अचानक बीच सड़क पर दो सांड के बीच दंगल शुरू हो गया. दोनों सांड इतने उग्र थे कि चारों ओर घूम-घूमकर गाड़ियों को टक्कर मारने लगे. जिसे देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा
उग्र दोनों सांड शांत होने को तैयार ही नहीं थे. उछल-उछल कर दोनों एक दूसरे को सींग मार रहे थे. दोनों के बीच चल रहे इस भयंकर दंगल को देख आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. देखते ही देखते सड़क पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी. सड़क पर जाम लग गया. इसके बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला. ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांडों को हटाया, तब जाकर लोगों को चैन की सांस मिली और यातायात बहाल हो सका.
इसे भी पढ़ें
Pahari Mandir: पहाड़ी मंदिर की मरम्मत का काम शुरू, भोलेनाथ की सेवा में श्रमदान कर रहीं पाहन महिलायें
Ranchi News: ट्रैफिक अलर्ट! 10 जुलाई को इस रूट पर नहीं चलेंगे ऑटो, सुबह 8 बजे से वाहनों की नो एंट्री