21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मानगो : घरेलू गैस सिलिंडर की खरीद-बिक्री-कटिंग रैकेट का भंडाफोड़, तीन दुकानें सील

Jamshedpur News : मानगो थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों (14.2 किलोग्राम) की अवैध कटिंग और बिक्री के रैकेट का शुक्रवार को भंडाफोड़ हुआ.

दुकानदारों के खिलाफ मानगो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज

Jamshedpur News :

मानगो थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों (14.2 किलोग्राम) की अवैध कटिंग और बिक्री के रैकेट का शुक्रवार को भंडाफोड़ हुआ. मानगो सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मानगो चौक के समीप डिमना रोड स्थित बृजवासी मिठाई दुकान के बगल की तीन गैस रिपेयरिंग दुकानों पर औचक छापेमारी की गयी, जिसमें छह घरेलू सिलेंडर सहित अन्य उपकरण जब्त किये गये. हालांकि इस दौरान दुकान का स्टाफ भागने में सफल् रहा. तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ एलपीजी(रेगुलेशन ऑफ सप्लाई एंड डिस्ट्रब्यूशन) आर्डर 2000 का उल्लंघन मानते हुए धारा 3 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (1955 का 10 धारा) में मानगो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

सीओ ने बताया कि बहुत दिनों से अवैध रूप से घरेलू सिलिंडर से पांच केजी वाले छोटे सिलिंडर में भरकर गैस बेचने की शिकायत मिल रही थी. इन दुकानों के आस-पास हमेशा गैस की दुर्गंध रहती थी. इनके रेगुलर कस्टमर (ठेलावाले, दुकानवाले, स्थानीय मुहल्ले में किराया में रहने वाले लोग व स्टूडेंट) थे. जिनसे अधिक रेट वसूला जा रहा था. शिकायत के बाद शुक्रवार को छापेमारी की गयी, जिसमें तीन दुकानों को सील किया गया है.

इनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी

दुकान दुकानदारशर्मा चूल्हा रिपेयरिंग शॉप-पीयूष शर्मा, बबिता शर्मा, नरेंश शर्मा, बालमुकुंद शर्मा.

टाटा गैस रिपेयरिंग शॉप- पीयूष साव, गुणाधर साव.

जय रिपेयरिंग शॉप- जय-गोरा

वजन में घरेलू गैस कम मिले, तो करें शिकायत, कस्टमर केयर में नहीं के बराबर शिकायत

सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घरेलू गैस लेते समय वजन की जांच करें. अगर वजन कम मिले, इसकी शिकायत करें. कस्टमर केयर में नहीं के बराबर शिकायत पहुंच रही है. शिकायत के आधार पर इस मामले में भी कार्रवाई की जायेगी.

वर्जन…

मानगो चौक के समीप 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस भरने, गैस कटिंग करने की गुप्त सूचना मिली थी. औचक छापेमारी में मानगो के डिमना रोड स्थित बृजवासी मिठाई दुकान के ठीक बगल की तीन गैस रिपेयरिंग दुकानों में छापेमारी की. तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है. तीनों दुकानदारों के खिलाफ मानगो थाना में नामजद केस दर्ज किया है.

ब्रजेश श्रीवास्तव, सीओ मानगो अंचलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel