23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बाबा के दरबार में हर पीड़ा का होता है समाधान

Jamshedpur News : बारीडीह बाजार के समीप स्थित प्राचीन शिव मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हजारों श्रद्धालुओं की आस्था और मनोकामना पूर्ति का केंद्र है.

बारीडीह शिव मंदिर की अद्भुत आस्था कथा

Jamshedpur News :

बारीडीह बाजार के समीप स्थित प्राचीन शिव मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हजारों श्रद्धालुओं की आस्था और मनोकामना पूर्ति का केंद्र है. इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1956 में ओडिशा के जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा विधिवत रूप से की गयी थी, जिन्होंने स्वयं बाबा भोलेनाथ की प्राण-प्रतिष्ठा की थी. तभी से यह मंदिर शहरवासियों के लिए श्रद्धा, विश्वास और आध्यात्म का प्रेरणास्रोत बना हुआ है.

आंसू लेकर आते हैं, मुस्कान लेकर लौटते हैं भक्त

पिछले 48 वर्षों से इस मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे पंडित हीराकांत झा कहते हैं कि यह बाबा भोलेनाथ का सिद्ध मंदिर है. यहां आने वाले भक्त रोते हुए आते हैं, पर हंसते हुए लौटते हैं. उनकी मानें तो सच्चे मन से की गयी प्रार्थना यहां खाली नहीं जाती. संतान की इच्छा हो, विवाह में विलंब, रोग से मुक्ति या कोई अन्य संकट, भक्तगण यहां आकर अपने दुख बाबा को सुनाते हैं और आश्चर्यजनक रूप से समाधान उन्हें यहीं मिल जाता है.

सावन की सोमवारी : विशेष पूजन और रुद्राभिषेक

श्रावण मास में विशेष रूप से सोमवार का दिन शिव उपासना के लिए अत्यंत पावन माना गया है. इस बार सावन की सोमवारी पर मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारी की गयी है. रुद्राभिषेक, महाआरती और रातभर भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. मंदिर को फूलों और विद्युत सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष दर्शन और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी है.

24 घंटे खुला रहता है मंदिर, शिफ्ट वाइज सेवा

इस मंदिर की एक अनूठी बात यह है कि यहां पूरे वर्ष 24 घंटे मंदिर खुला रहता है. सेवा और पूजा की व्यवस्था कॉरपोरेट अनुशासन की तरह की गयी है. यहां दो शिफ्ट में पूजा होती है. ए शिफ्ट और बी शिफ्ट. दो अनुभवी पुजारी पंडित हीराकांत झा और पंडित हीराकांत मिश्रा. ये दोनों आपसी सहमति से नियमित रूप से पूजा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel