Jamshedpur News :
जीवन ज्योति संस्था द्वारा बुजुर्गों के लिए बनाये जा रहे हेल्थ कार्ड के लिए छह पेज का फॉर्मेट जारी किया गया. इसको लेकर रविवार को रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में एक बैठक हुई. जिसमें उपस्थित संस्था के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने जारी फॉर्मेट को सदस्यों के बीच वितरित किया. इसकी जानकारी देते हुए डॉ अरुण कुमार ने बताया कि फॉर्मेट में संग्रहित सूचना के आधार पर बुजुर्गों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही बैठक में बुजुर्गों को समाज में उचित मान-सम्मान दिलाने को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें संस्था के महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान ही हमारी संस्कृति का परिचायक है. उन्होंने कहा कि शहर के विद्यालयों में बच्चों के अंदर बड़ों के प्रति मान-सम्मान का बीजारोपण करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष आरबी सहाय, रवि शंकर, शैलेंद्र सिन्हा, महेश चौबे, बीडी तिवारी, विजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है