Jamshedpur News :
केरला पब्लिक स्कूल में फ्रूट्स डे का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के नौनिहालों ने हिस्सा लिया. सभी बच्चे रंग-बिरंगे परिधान में स्कूल पहुंचे थे. इस दौरान वे टिफिन में भी फल ही लेकर आये थे. मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की सीनियर टीचर संगीता उपस्थित थीं. उन्होंने बच्चों को फलों के महत्व बताये, साथ ही बच्चों से जंक फूड की बजाय हर दिन फल जरूर खाने का आह्वान किया. बच्चों ने गीत-संगीत, रैंप वॉक, काव्य पाठ समेत अन्य गतिविधियों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर एकेडमिक डायरेक्टर लक्ष्मी शरत, प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी, अलमेलू रविशंकर समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है