21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : पड़ोसी को फंसाने के लिए रची साजिश, खुद दोस्तों संग हो गया गिरफ्तार

Jamshedpur News : गोलमुरी थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर रात नामदा बस्ती में राजा कुमार के घर में छापेमारी कर तीन पिस्तौल, 12 खोखा के अलावा छह जिंदा गोली बरामद की है.

तीन पिस्तौल, 12 खोखा और छह गोली के साथ चार गिरफ्तार

खोंखा फेंकने के बाद पुलिस से पड़ोसी के खिलाफ की थी शिकायत

पुलिस ने जांच में आरोप पाया गलत, जिसके बाद हथियार व गोली के साथ पकड़ाये चारों युवक

Jamshedpur News :

गोलमुरी थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर रात नामदा बस्ती में राजा कुमार के घर में छापेमारी कर तीन पिस्तौल, 12 खोखा के अलावा छह जिंदा गोली बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में राजा कुमार के अलावा विक्की कुंडी, वीर सिंह उर्फ वीर बच्चा और राव को गिरफ्तार किया है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. पकड़े जाने पर शुक्रवार को गोलमुरी थाना में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और सिटी डीएसपी सुनील चौधरी ने भी गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की. गिरफ्तार विक्की कुंडी शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ फायरिंग व रंगदारी के कई केस दर्ज हैं. पिछले दिनों एग्रिको में अक्षय सिंह पर फायरिंग के मामले में वह जेल जा चुका है. इसके अलावा कोर्ट गेट पर नीरज सिंह पर फायरिंग और टिनप्लेट चौक पर फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, गिरफ्तार वीर सिंह उर्फ वीर बच्चा गोलमुरी के उदय चौधरी हत्याकांड में जेल जा चुका है. इसके अलावा राजा के खिलाफ भी केस दर्ज है. वहीं, गिरफ्तार राव कन्वाई चालक है. पुलिस गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. पुलिस शनिवार को केस का उद्भेदन करेगी.

पड़ोसी को फंसाने के चक्कर में खुद फंस का वीर सिंह

गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी वीर सिंह ने पड़ोसी लंगड़ सिंह को फंसाने के लिए गुरुवार की रात सुनियोजित साजिश के तहत घर के पास चार खोखा फेंक दिया. जिसके बाद वीर सिंह व उसके घरवालों ने गोलमुरी थाना की पुलिस को सूचित कर बताया कि लंगड़ सिंह ने घर के पास दहशत फैलाने के उद्देश्य से चार राउंड हवाई फायरिंग की थी. हुआ यूं था कि गुरुवार की दोपहर में लंगड़ सिंह और वीर सिंह के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद वीर सिंह व उसके परिवार ने लंगड़ सिंह को फंसाने के लिए फायरिंग की झूठी कहानी बनायी. फायरिंग की सूचना पर गोलमुरी थाना की पुलिस गुरुवार की देर रात पहुंची थी. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद की थी. खोखा बरामद करने के बाद पुलिस ने आस पड़ोस से घटना के बाबत पूछताछ की. लेकिन फायरिंग की पुष्टि किसी ने नहीं की. जिसके बाद पुलिस को फायरिंग की घटना पर संदेह हुआ. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजा के घर में छापामारी कर विक्की कुंडी, राजा और राव को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि वीर सिंह उर्फ वीर बच्चा के कहने पर उनलोगों ने ही खोखा उसे दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel