21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : तिरंगे को ‘हरवे-हथियार’ बताना दुर्भाग्यपूर्ण, हो निष्पक्ष जांच : गुंजन यादव

Jamshedpur News : जन सुविधा मंच के बैनर तले 12 जून को साकची थाना के समक्ष हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन को लेकर दर्ज एफआइआर के खिलाफ सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने एसएसपी से मुलाकात की.

जन सुविधा मंच के सदस्यों पर दर्ज मामले को लेकर एसएसपी से मिले जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि

Jamshedpur News :

जन सुविधा मंच के बैनर तले 12 जून को साकची थाना के समक्ष हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन को लेकर दर्ज एफआइआर के खिलाफ सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने एसएसपी से मुलाकात की. उन्होंने एसएसपी से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. गुंजन यादव ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथ में तिरंगा और विरोध की तख्तियां थीं, लेकिन एफआइआर में साकची थाना प्रभारी ने तिरंगे को ‘हरवे-हथियार’ की श्रेणी में दर्शाया है, जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को लोकतांत्रिक अधिकारों और प्रतीकों का सम्मान करना चाहिए, न कि उन्हें अपराध का औजार बताना.

गुंजन यादव ने बताया कि साकची क्षेत्र में नशाखोरी और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया था, लेकिन थाना प्रभारी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए न तो प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, न ही ज्ञापन लिया. इसके बजाय, प्रदर्शन के अगले दिन केस दर्ज कर दिया गया. उन्होंने दावा किया कि मीडिया कवरेज, सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य उपलब्ध हैं, जो यह साबित करेंगे कि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था. उन्होंने कहा कि यदि कोई हथियार दिख जाये, तो वे स्वयं दंड भुगतने को तैयार हैं. एसएसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel