10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं का होगा जुटान
ढोल व नगाड़ों को बजाकर करेंगे सरना धर्म को मान्यता देने की मांग
Jamshedpur News :
झामुमो के द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें पूरे जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र से 10 हजार से अधिक पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इसमें झामुमो के जिला, प्रखंड के नेता व कार्यकर्ता दलबल के साथ शामिल होंगे और सरना धर्म को मान्यता देने से पहले जातीय जनगणना करने का जोरदार विरोध करेंगे. धरना-प्रदर्शन में मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, विधायक समीर मोहंती समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि जब तक सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड को मान्यता नहीं दिया जाता है, तब-तक किसी भी कीमत पर जातीय जनगणना नहीं होने दिया जायेगा. धरना-प्रदर्शन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को पार्टी के झंडा व बैनर से पाट दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है