21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : नये सिरे से होगी जेपी सेतु बस स्टैंड की बंदोबस्ती

Jamshedpur News : भुइयांडीह स्थित मानगो जेपी सेतु बस पड़ाव की बंदोबस्ती नये सिरे से होगी. डीसी कर्ण सत्यार्थी ने जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को मानगो बस स्टैंड को व्यवस्थित करने और पार्किंग का टेंडर निकालने का निर्देश दिया है.

ऊंची बोली लगा ठेकेदारों ने छोड़ा टेंडर, अब घटेगा बंदोबस्ती दर

एक सितंबर 2020 से बस स्टैंड में डिपार्टमेंट स्तर पर हो रही है पार्किंग शुल्क की वसूली

जेपी सेतु बस स्टैंड से प्रतिदिन बिहार, बंगाल, ओडिशा सहित राज्य के अन्य जिलों के लिए 350 से ज्यादा बसों का होता है परिचालन

Jamshedpur News :

भुइयांडीह स्थित मानगो जेपी सेतु बस पड़ाव की बंदोबस्ती नये सिरे से होगी. डीसी कर्ण सत्यार्थी ने जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को मानगो बस स्टैंड को व्यवस्थित करने और पार्किंग का टेंडर निकालने का निर्देश दिया है. एक सितंबर 2020 से बस स्टैंड में पार्किंग शुल्क की वसूली डिपार्टमेंट स्तर पर हो रही है. बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए जेएनएसी ने 2 करोड़ 18 लाख 30 हजार रुपये न्यूनतम राशि तय की है. बंदोबस्ती की राशि ज्यादा होने और बंदोबस्ती का आवेदन पत्र 20 हजार होने से संवेदक टेंडर में भाग नहीं ले रहे हैं. जिसको देखते हुए इस बार बंदोबस्ती की दर कम कर टेंडर निकाला जायेगा. जेएनएसी के ठेकेदारों ने ऊंची बोली लगा टेंडर को छोड़ दिया, लेकिन जेएनएसी को अब ठेकेदार नहीं मिल रहा है. साल 2019 में बस स्टैंड पार्किंग का टेंडर 2 करोड़ 25 लाख रुपये में सोनल इंटरप्राइजेज ने लिया था, लेकिन नुकसान उठाने के बाद ठेकेदार ने हाथ खड़ा कर दिया. इसके बाद दूसरे नंबर के संवेदक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 2 करोड़ 18 लाख 30 हजार रुपये में ठेका लिया, लेकिन उन्होंने भी अपना हाथ खड़ा कर दिया. इसके बाद से ही जेएनएसी खुद ही पार्किंग की वसूली कर रही है.

अब तक 10 बार निकल चुका है टेंडर

अवर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार के प्राप्त निर्देश के आलोक में डीसी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के राजस्व शाखा से वर्ष 2022 में दो बार पार्किंग का टेंडर निकाला गया. जबकि जेएनएसी की ओर से अब तक आठ बार निविदा निकाली जा चुकी है. इस प्रकार कुल दस बार पार्किंग का टेंडर निकल चुका है, लेकिन बंदोबस्ती की दर ज्यादा होने से संवेदक टेंडर में भाग नहीं ले रहे हैं.

वाहन का प्रकार पार्किंग शुल्क

स्थानीय दूरी 58. 00नन एसी स्टार बस — 115. 00नन एसी स्लीपर बस — 172. 00

एसी स्टार बस — 172. 00एसी स्लीपर बस — 172. 00

वित्तीय वर्ष — राशि

2016- 17 – 46 लाख 52 हजार 285

2017- 18 – 68 लाख 33 हजार 5302018- 19 1 करोड़ 75 लाख 36 हजार 252

2019- 20 1, करोड़ 05 लाख 23 हजार 7512020- 21 69 लाख 52 हजार 510

2021- 22 – 48 लाख 11 हजार 6502022- 23 – 90 लाख 75 हजार 140

2023 – 24 – 1 करोड़ 07 लाख, 63 हजार 2502024- 25 – 39 लाख 33 हजार 692

एक अप्रैल से 31 अगस्त 2024 तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel