Jamshedpur News :
भाजपा जमशेदपुर महानगर के कमलपुर मंडल अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रधान चंद्र महतो ने की. मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी उपस्थित थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. कुलवंत सिंह बंटी ने देश में बुनियादी ढांचे के विस्तार, महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण योजनाओं और आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर सरकार की सफलताओं को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं, जो सरकार की नीतियों की सफलता का प्रमाण है. सभा की शुरुआत भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई. मौके पर प्रदीप बेसरा, संदीप मिश्रा, मधुसूदन महतो, परिलक्षित महतो, मनोज पाल, अजीत दास समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है