Jamshedpur News :
स्टेशन से लोको की ओर जाने वाले अंडरपास में भारी गड़बड़ी सामने आयी है. करोड़ों रुपये की लागत से बने इस अंडरपास में 200 से अधिक जगहों पर पानी रिसाव हो रहा है. कहीं तेज धार की तरह पानी गिर रहा है, तो कहीं लगातार पानी टपक रहा है. इसको एक तरह से वाशिंग लाइन की तरह बताया जा रहा है, जिससे लोगों को नहाकर ही पार करना होगा. हालत इतनी खराब है कि लोगों को छाता लगाकर गुजरना पड़ रहा है.गुरुवार रात डीआरएम तरुण हुरिया स्वयं निरीक्षण में पहुंचे और पूरी रात मौके पर मौजूद रहे, लेकिन अंडरपास को पूरी तरह दुरुस्त नहीं कराया जा सका. कई स्थानों पर दीवारों से तेज फव्वारे की तरह पानी गिरता देखा गया. अंडरपास में रोशनी की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर पार करना पड़ रहा है.रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने अंडरपास का निरीक्षण कर संबंधित एजेंसी व इंजीनियरिंग विभाग को तलब किया है. उन्होंने निर्माण में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है