Jamshedpur News :
साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल के शिशु रोग विभाग में चल रहा एनआइसीयू शुक्रवार को डिमना रोड स्थित नये अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. एनआइसीयू में इलाजरत चार नवजात को नये अस्पताल में भेज दिया गया है. पुराने अस्पताल के एनआइसीयू को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गायनिक वार्ड नये अस्पताल में चलने के कारण इसको नये अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. क्योंकि इसमें नवजात बच्चों को ही रखा जाता है. उक्त जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने बताया कि जल्द ही सभी विभाग को नये अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है