Jamshedpur News : जमशेदपुर जिले के साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल में चल रहे सभी विभाग के ओपीडी को बंद कर दिया गया है. शिशु विभाग के ओपीडी को भी कल शनिवार से बंद कर दिया गया. कल 16 जून से सभी विभाग के ओपीडी नये अस्पताल में चलेंगे. वहीं शिशु रोग विभाग का इमरजेंसी पुराने अस्पताल में ही चलता रहेगा. एमजीएम के प्रशासनिक भवन में चल रहे रजिस्ट्रेशन काउंटर को भी बंद कर दिया गया है. सोमवार से यह रजिस्ट्रेशन काउंटर नये अस्पताल में चलेगा.
पुराने अस्पताल में मिलेगी इमरजेंसी सुविधा
साकची स्थित पुराने अस्पताल में इमरजेंसी, आईसीयू, शिशु रोग इमरजेंसी, गायनिक इमरजेंसी सामान्य रूप से चलता रहेगा. इसके लिए अस्पताल में इमरजेंसी काउंटर 24 घंटे खुला रहेगा. ताकि यहां इमरजेंसी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इन सभी विभागों के इमरेंसी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को भर्ती लिया जाएगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जल्द ही नये अस्पताल में शिफ्ट होगा ओटी
कल शनिवार को शिशु रोग के ओपीडी व रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सूचना के लिए नोटिस लगा दिया गया है कि सभी ओपीडी नये अस्पताल में शिफ्ट कर दिये गये हैं. ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि अस्पताल में ओटी तैयार किया जा रहा है. ओटी के तैयार होते ही इन सभी विभागों को नए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेले में भीड़ से निपटने के लिए रेलवे तैयार, इन स्टेशनों पर होंगे खास इंतजाम
Jharkhand Weather : झारखंड के करीब पहुंचा मानसून, आज हल्की और कल से भारी बारिश की संभावना
Ranchi Crime News: हथियार के साथ नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार, एक फरार