Jamshedpur News :
भारी बारिश और ट्रैक पर बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण रेलवे की यातायात व्यवस्था लगातार दूसरे दिन भी प्रभावित रही. करीब 40 से अधिक ट्रेनों का परिचालन देर से हुआ, जबकि करीब 13 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इससे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही हजारों यात्री परेशान दिखे. जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कर रखा था, उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. कई लोग बिना सूचना के स्टेशन पहुंचे और ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी पाकर नाराज दिखे.इन ट्रेनों को किया गया रद्द
1. 68128/68127 टाटानगर – चाकुलिया – टाटानगर2. 68126/68125 बड़बिल – टाटानगर – बड़बिल3. 68138/68137 चाईबासा – टाटानगर – चाईबासा
4. 68129/68130 टाटानगर – बादामपहाड़ – टाटानगर5. 68131/68132 टाटानगर – बादामपहाड़ – टाटानगर6. 68133/68134 टाटानगर – बादामपहाड़ – टाटानगर7. 68135/68136 टाटानगर – बादामपहाड़ – टाटानगर8. 68085/68086 बरकाकाना – टाटानगर – बरकाकाना9. 68010/68009 चक्रधरपुर – टाटानगर – चक्रधरपुर10. 68006 टाटानगर – खड़गपुर11. 68013 खड़गपुर – टाटानगर12. 18601/18602/18113 हटिया – टाटानगर – हटिया – बिलासपुर एक्सप्रेस
13. 18113 टाटानगर – बिलासपुर एक्सप्रेसअल्पकालीन समापन/आरंभ की गयी ट्रेनें
वर्षा और ट्रैक की स्थिति को देखते हुए कुछ ट्रेनों को उनकी नियत मंजिल से पहले ही रोक दिया गया और वहीं से यात्रा शुरू की गयी. 1. 13301/13302 धनबाद – टाटानगर – धनबाद एक्सप्रेस : अब यात्रा आद्रा में अल्पकालीन समापन और आरंभ.2. 68055/68056 आसनसोल – टाटानगर – आसनसोल मेमू : अब यात्रा पुरुलिया में समाप्त/आरंभ.
3. 13512/13511 आसनसोल – टाटानगर – आसनसोल एक्सप्रेस : यह भी पुरुलिया तक सीमित.दक्षिण-बिहार एक्सप्रेस का बदला मार्ग
रेलवे ने रूट में बदलाव करते हुए दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (13288/13287) के संचालन का भी निर्णय लिया है. अब चांडिल- सिनी-चक्रधरपुर मार्ग से जायेगी. इसका कांड्रा स्टेशन पर ठहराव होगा.क्या कहते हैं यात्री
1. ओडिशा से आया हूं. बिहार के समस्तीपुर जाना है. ट्रेन का कोई आता पता नहीं चल पा रहा है. सुबह से ही परेशान हूं. कैसे जाऊंगा यह पता नहीं, बरसात के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी मिल रही है. हरिश्चंद्र, रेल यात्री2. टाटा में काम काम करता हूं. कानपुर जाना है. ट्रेन रद्द होने के कारण सात-आठ दोस्त काफी परेशान हैं. ट्रेन की सूचना नहीं मिल पा रही है.दिनेश कुमार, यात्री3. सुबह से दो बच्चों के साथ यहां बैठी हूं, किसी को कुछ पता नहीं चल रहा कि ट्रेन चलेगी या नहीं. टिकट भी रद्द नहीं हो रही, बहुत परेशानी हो रही है.
रीता कुमारी, यात्री4. कल से ट्रेनों के रद्द होने की खबरें आ रही थीं, फिर भी रेलवे ने स्पष्ट सूचना समय पर नहीं दी. अचानक ट्रेन रद्द कर दी गयी. अब बस पकड़कर लौटना पड़ रहा है.विकास सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है