19 से अधिक ट्रेनों को किया गया रद्द, यात्री परेशान
Jamshedpur News :
लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन के साथ-साथ रेल परिचालन पर भी असर पड़ा है. ट्रैक पर पानी जमा होने, अंडरब्रिज और ओवरब्रिज में जलभराव के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. बारिश की वजह से बीते कुछ दिनों से लगातार ट्रेनें देर से चल रही हैं. बारिश के कारण हाल ही में 19 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों से आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है. कई इलाकों में बारिश से सिग्नल सिस्टम भी फेल हो गया, जिससे ट्रेनों के परिचालन में और दिक्कतें आ रही है. झारखंड में इस बार सामान्य से अधिक बारिश ने ट्रैक नेटवर्क को प्रभावित किया है. कई सेक्शनों में रेल ट्रैफिक बाधित हुआ है, जिससे यात्री परेशान हैं.क्या कहते हैं यात्री
ट्रेन की लेटलतीफी पहले से ही थी, अब बारिश का बहाना हो गया है. यात्रियों की परेशानी से रेलवे को कोई लेना-देना नहीं है. कहीं जाना होता है तो कब तक पहुंचेंगे, यह समझ नहीं आता.प्रशांत आदित्य, पुरुलिया निवासी
ट्रेन के भरोसे यात्रा करना अब मुश्किल होता जा रहा है. कभी कहा जाता है तकनीकी दिक्कत है, तो अब बारिश को वजह बताया जा रहा है. लगातार ट्रेनें रद्द हो रही हैं. हम लोग रोजाना कारोबार के सिलसिले में यात्रा करते हैं. ट्रेनों की लेट-लतीफी और रद्द होने से परेशानी होती है.समीर सरदार, झारसुगोड़ा निवासीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है